14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता ने सवालों से घेरा, प्रत्याशियों ने दिया िगरिडीह शहर की तस्वीर बदलने का भरोसा

गिरिडीह : गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को श्री श्याम भवन में प्रत्याशियों के साथ सीधा संवाद का आयोजन किया. इसमें रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी कपल, गिरिडीह के सभी बीएड कॉलेज के मतदाता और विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ […]

गिरिडीह : गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को श्री श्याम भवन में प्रत्याशियों के साथ सीधा संवाद का आयोजन किया. इसमें रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी कपल, गिरिडीह के सभी बीएड कॉलेज के मतदाता और विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ राकेश सिन्हा ने किया.

ज्यूरी मेंबर के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा, प्रवीण राय, अरविंद कुमार, संदीप वर्मा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं पूर्व अध्यक्ष गुणवंत सिंह ज्यूरी समिति के सदस्य के रूप में शामिल हुए. मुख्य रूप से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील पासवान, झामुमो की प्रमिला मेहरा, कांग्रेस के समीर राज चौधरी, झाविमो के संजय कुमार दास, आजसू के जीवन दास, निर्दलीय मेयर पद की प्रत्याशी अनुप्रभा कुमारी शामिल हुई. वहीं डिप्टी मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम, झामुमो के दीपक यादव, झाविमो के नवीन सिन्हा, आजसू के रविकांत सिंह, निदर्लीय प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, राजेश सिन्हा शामिल हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने स्वागत भाषण से. इसके बाद सभी अतिथियों का परिचय कराया गया. मौके पर गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप जैन, राजेंद्र बगेङिया, प्रमोद अग्रवाल, अशोक पांडया, झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू, लखनलाल बर्णवाल, दिनेश खेतान आदि मौजूद थे.

प्रत्याशियों ने बताया चुनावी मुद्दे, किये विकास के वादे :
आजसू के मेयर प्रत्याशी जीवन दास ने कहा कि वह वर्ष 2008 से लगातार वार्ड पार्षद के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं. गिरिडीह शहर की कोई पहचान नहीं है. रात में शहर की प्रमुख मार्गों पर चलना मुश्किल हो जाता है. सड़कें टापू बन जाती है. कई वर्ष बीत गये, लेकिन अभी तक जितना विकास गिरिडीह शहर का होना था उतना हुआ नहीं. झाविमो के मेयर प्रत्याशी संजय दास ने कहा कि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना, सभी कार्यों को नियमानुसार पूरा कराना उनका चुनावी मुद्दा है. झामुमो की मेयर प्रत्याशी प्रमिला मेहरा ने कहा कि गिरिडीह शहर को हर दृष्टिकोण से स्वच्छ व सुंदर बनाना है.
भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील पासवान ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ गिरिडीह शहर बनाना उनका लक्ष्य है. बारिश के वक्त सड़कों पर बहने वाली नालियों के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए योजना बनाकर काम करेंगे. कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी समीर राज चौधरी ने कहा कि गिरिडीह शहर की पहचान गिरिडीह के नाम से हो ऐसा विकास किया जायेगा. मेयर की निर्दलीय प्रत्याशी अनुप्रभा कुमारी ने कहा अपने चुनावी घोषणा में कहा कि वे कहने से ज्यादा काम करने पर भरोसा है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता है. काम करके दिखाना पड़ता है. डिप्टी मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश सिन्हा ने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. लगातार 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं. कहा कि 24 घंटे पेयजलापूर्ति, ठेला वालों को एक स्थान पर व्यवस्थित करना, नगर पालिका में कमीशखोरी को खत्म किया जायेगा.
निर्दलीय प्रत्याशी विनय सिंह ने कहा कि गिरिडीह शहर को विकसित शहर बनाया जायेगा. सबकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जायेगा. पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग की समस्या को दूर की जायेगी. झाविमो के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने कहा कि जर्जर सड़कों को बनाने का काम किया जायेगा. स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के लिए सबसे राय लेकर काम किया येगा. हर गली-हर वार्ड में घर-घर तक कर्मियों को भेजकर सफाई करवाई जायेगी. आजसू के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी रविकांत सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाकर कार्य किया जायेगा. भाजपा के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी प्रकाश राम ने कहा कि प्रदूषण मुक्त शहर बनाया जायेगा. शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में कमेटी बनाकर कार्य किया जायेगा.
वोटरों ने प्रत्याशियों के समक्ष की प्रश्नों की बौछार
स्कोलर बीएड की छात्रा जेबा अमीन ने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील पासवान से सवाल किया कि जब भी किसी बड़े नेता का आगमन जिले में होता है तभी शहर के कुछ मार्गों पर साफ-सफाई की जाती है,लेकिन उनके जाने के बाद फिर से शहरी की सूरत जस की तस हो जाती है, ऐसा क्यों इसके लिए अपकी क्या योजना है ,इस पर सुनील पासवान ने जवाब दिया कि पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की बहाली कर पूरे शहर में प्रत्येक दिन साफ-सफाई करवाई जायेगी और पूरा शहर प्रत्येक दिन साफ और स्वच्छ नजर आयेगा.
सड़क नहीं बनने से हो रही परेशानी
राजेंद्र भारतिया ने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील पासवान, झाविमो के मेयर पद के प्रत्याशी संजय दास से पूछा कि अभी कालीबाड़ चौक से बरगंडा तक सड़क नहीं बनी है. अभी तक गिरिडीह में एक भी एफएम रेडियो स्टेशन का निर्माण नहीं हुआ है. प्रत्याशी सुनील पासवान ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य आचार संहिता के कारण शुरू नहीं हो पाया है. चुनाव के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. झाविमो के मेयर पद के प्रत्याशी संजय दास ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से जीतनी भी योजनाएं होगी उसे सबसे अनुमित लेकर पूरा करवाया जायेगा.
चुनाव जीतने के बाद नजर नहीं आते उम्मीदवार
स्कोलर बीएड की स्नेहा कुमारी ने सवाल किया कि चुनाव के वक्त सभी वोट मांगने आते हैं, लेकिन व जीतने के बाद न तो उम्मीदवार नजर आता है और न ही उनका प्रतिनिधि, इस व्यवस्था को कैसे सुधारा जायेगा . भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील पासवान ने कहा कि ऐसा नहीं होगा हर वार्ड में कमेटी बनाकर योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. झामुमो के मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला मेहरा ने कहा कि चुनाव के बाद भी हर वार्ड की समस्या सुनी जायेगी. झाविमो के संजय दास ने कहा कि कोर कमेटी बनाकर हर वार्ड में लोगों की समस्या के बारे में जानकारी हासिल की जायेगी और उसका समाधान किया जायेगा.
अलग-अलग पार्टी से जीतने पर कैसे करेंगे काम
किशन अग्रवाल ने झामुमो के मेयर की प्रत्याशी प्रमिला मेहरा और भाजपा के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी प्रकाश राम से पूछा कि आप दोनों अलग-अलग पार्टियों से हैं, अगर दोनों जीत जायेंगे तो कैसे काम करेंगे. इस पर प्रमिला मेहरा ने कहा कि आपस में मिल-जुलकर विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगी. कभी भी दोनों के बीच मतभेद नहीं होगा. प्रकाश राम ने कहा कि कभी भी ऐसा मौका नहीं आयेगा जब दोनों के बीच मतभेद होगा. कहा कि पिछले 40 वर्षो से गिरिडीह शहर में रह रहा हूं आज तक किसी से भी उनकी मतभेद नहीं हुआ है. कहा कि प्रोटोकल के तहत कार्य किया जायेगा.
भ्रष्टाचार को रोकने की क्या है योजना
स्कोलर बीएड की छात्रा प्रियंका कुमारी ने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील पासवान से पूछा कि नगर निगम में आय दिन भ्रष्टाचार की बात सामने आती है, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आपकी क्या योजना है. इसके जवाब में श्री पासवान ने कहा कि किसी भी सूरत में नगर निगम में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जायेगा. अगर कोई भी नगर निगम के कर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार की सूचना मिलेगी तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
जनता क्यों देगी आपको वोट
जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पिंटू कुमार ने झामुमो के मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला मेहरा से सवाल किया कि इस बार के चुनाव में जनता आपको वोट क्यों देगी. इस पर प्रमीला मेहरा ने जवाब दिया कि नगर निगम के सभी कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जायेगा. कोर कमेटी बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा,इसलिए आप इस बार हमें वोट करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel