रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हजारीबाग रोड स्टेशन के अधीनस्थ परसाबाद रेलवे स्टेशन में चेन पुलिंग करने के मामले में एक व्यक्ति पकड़ा गया. आरपीएफ परीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन 24456 नयी दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस रात के 12:24 बजे गुजर रही थी. इसी बीच चेन पुलिंग करने से उक्त गाड़ी किमी संख्या 336/10 के पास खड़ी हो गयी. ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ ने उक्त ट्रेन से एक व्यक्ति को उतरते देखा. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विमलेश कुमार बताया. उसे परसाबाद स्टेशन पर उतरना था. गलती स्वीकार किए जाने के बाद उसे आरपीएफ पोस्ट लाया गया. वहीं, महिला डब्बे में यात्रा करने के आरोप में चार व्यक्ति पकड़े गये. ट्रेसपास में तीन व पार्किंग में वाहन लगाने के आरोप तीन धराये. सभी 11 लोगों को रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया. निर्धारित जुर्माने की राशि की वसूली के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

