गिरिडीह में अंतिम सांसे गिन रहा नक्सलवाद : एसपीचित्र परिचय : 4 – पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी एसके झा गिरिडीह. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि बेहतर पुलिस सेवा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अमन-चैन कायम करने के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत भी पुलिस अधिकारियों को दी गयी है. गिरिडीह में योगदान देने के वक्त अधिकारियों को कई टास्क दिये गये थे, जिसमें कई ने बेहतर काम किया है. कई मामलों में काफी जटिलताएं हैं,जिन्हे धीरे-धीरे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक के बाद एसपी श्री झा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि गिरिडीह जिले मेंनक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. अब नक्सली संगठन अपने अस्तित्व को बचाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहा है, जिसे विफल करने में पुलिस जुटी है. लोगों को शीघ्र ही नक्सलवाद से मुक्ति मिलेगी. नक्सलियों के लिए भी नया दिन है और एक बेहतर अवसर भी कि वे सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़े. मुख्यधारा से जुड़े पर सरकारी प्रावधान के अनुसार ऐसे लोगों को सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी. कहा कि आपराधिक समीक्षात्मक बैठक में 42 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साइबर स्किल में दक्ष युवकों के लिए मौकाकहा कि विभिन्न मुकदमों की जांच, उसके निष्पादन के साथ साइबर अपराध, नक्सल , सांप्रदायिक हिंसा, ट्रैफिक व्यवस्था और कम्युनिटी पुलिसिंग पर बैठक में चर्चा की गयी. इन मामलों पर पुलिस अधिकारियों को व थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिये. कहा कि साइबर अपराध पर गिरिडीह पुलिस ने बेहतर काम किया है. एसडीपीओ मनीष टोप्पो के नेतृत्व में कई मामलों का उद्भेदन किया गया, जबकि कई लोगों ने पुलिसिया दबिश के कारण सरेंडर भी किया है और सरेंडर की प्रक्रिया अब भी जारी है. साइबर अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के भी अभियान को तेज किया जायेगा. यदि साइबर स्किल में कोई युवक दक्ष है और वह वैधानिक कार्य करना चाहता है तो ऐसे युवक पुलिस से संपर्क करें. हम जिला प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों को जोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे. कई थानों की प्रशंसाकई एसपी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई थानों में बेहतर कार्य हुए हैं. चोरी निष्पादन के मामले में गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में कई गिरफ्तारियां हुई हैं और कई रिकवरी भी हुई है. बगोदर और राजधनवार में भी सांप्रदायिक तनाव के मामले में पुलिस ने बेहतर कार्य किया है. कहा कि बगोदर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टला. इसके लिए वहां के एसडीओ समेत बगोदर पुलिस की टीम बधाई की पात्र है. इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी आर्थिक अपराध रोकने में पुलिस ने अहम भूमिका निभायी है. अवैध बालू की ढुलाई समेत कोयले की तस्करी को रोकने में पुलिस ने कड़ी मेहनत की. ये थे उपस्थित : आपराधिक समीक्षा बैठक में एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, अरविंद कुमार विन्हा, प्रभात कुमार बरवार, दीपक शर्मा, डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, जीतबाहन उरांव समेत विभिन्न अंचलों के पुलिस निरीक्षक व थानों के प्रभारी भी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
गिरिडीह में अंतिम सांसे गिन रहा नक्सलवाद : एसपी
गिरिडीह में अंतिम सांसे गिन रहा नक्सलवाद : एसपीचित्र परिचय : 4 – पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी एसके झा गिरिडीह. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि बेहतर पुलिस सेवा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अमन-चैन कायम करने के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत भी पुलिस अधिकारियों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
