Advertisement
देवरी : रविदास महासभा की प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन
देवरी. रविदास महासभा प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को रैदास मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता धोकल दास ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष कमल दास, महासचिव शिवनारायण दास उपस्थित थे. रविदास महासभा प्रखंड इकाई का पुनर्गठन व समाज के संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में समाज के संगठन को मजबूत बनाने के […]
देवरी. रविदास महासभा प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को रैदास मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता धोकल दास ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष कमल दास, महासचिव शिवनारायण दास उपस्थित थे. रविदास महासभा प्रखंड इकाई का पुनर्गठन व समाज के संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में समाज के संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी गांव में समाज का ग्राम स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया.
बाल विवाह पर रोक और नशामुक्ति पर जोर : वहीं समाज में शिक्षा के स्तर में सुधार कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं बाल विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से रविदास महासभा प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया. धोकल दास को प्रखंड अध्यक्ष, टहल रविदास को महासचिव, छेदी दास को कोषाध्यक्ष, बालेश्वर दास व राधे दास को उपाध्यक्ष, प्रभु दास व शिवशंकर दास को सचिव, रामनारायण दास को प्रवक्ता, एकलाल रविदास व प्रयाग राम रविदास को अंकेक्षक चुना गया.
ये थे उपस्थित : टुकन दास, अर्जुन दास, सौखी दास, एकलाल दास, बहादुर दास, जयनारायण दास, नारायण रविदास, किशोर राम दास, राजकुमार दास, हीरालाल दास, चेतलाल दास, बासदेव दास, सुधीर दास आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement