Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट, एक दर्जन घायल
बेंगाबाद के बरियारपुर और चकरदाहा गांव की घटना दोनों पक्षों ने पुलिस को दी सूचना बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की सुबह हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. पहली घटना मधवाडीह पंचायत के […]
बेंगाबाद के बरियारपुर और चकरदाहा गांव की घटना
दोनों पक्षों ने पुलिस को दी सूचना
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की सुबह हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. पहली घटना मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव की है. यहां लाउडस्पीकर बजाने को ले गांव के दुखी साव की पत्नी फुदनी देवी ने विरोध किया.
इसी बात को ले दूसरे पक्ष से कहासुनी व मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के जागेश्वर साव, शंकर साव और थांभी साव व दूसरे पक्ष से दुखी साव, खुबलाल साव, प्रदीप साव, यशोदा देवी, फुदनी देवी घायल हुए. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद भी चल रहा था.
दूसरी घटना मानजोरी पंचायत के चकरदाहा गांव पुराने विवाद को लेकर सोमवार की सुबह विनोद सिंह और अशोक सिंह के बीच मारपीट हो गयी. दोनों ओर से चले लाठी डंडा में एक पक्ष के विनोद सिंह और उमोद सिंह, जबकि दूसरे पक्ष से अशोक सिंह, सहदेव सिंह, धरमदेव सिंह घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें विनोद सिंह, अशोक सिंह और सहदेव सिंह की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों मामलों की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement