Advertisement
भाजपा की कथनी और करनी में काफी फर्क : झाविमो
पिहरा में हुई झाविमो की जनसभा गावां. गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर चौक पर झविमो की ओर से जनसभा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव ने की. इसमें पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में काफी फर्क है. लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने महंगाई […]
पिहरा में हुई झाविमो की जनसभा
गावां. गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर चौक पर झविमो की ओर से जनसभा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव ने की. इसमें पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में काफी फर्क है. लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने, काला धन वापस लाने की बात कही थी. आज स्थिति सबके सामने है. जो गैस पहले चार सौ में मिलती थी वह आज आठ सौ में मिल रही है. डीजल पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश साव ने कहा कि स्थानीय सांसद ने अपने भाषण में झाविमो की तुलना बंदर से की थी.
उन्हें समझना चाहिए कि एक बंदर ने ही पूरी लंका जलाकर राख कर दी थी. झाविमो अगले चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूद कर देगा. संचालन अरविंद गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, केंद्रीय सचिव सुरेश साव, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अजय रंजन व जिला मीडिया प्रभारी मनोज आर्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर जिप सदस्य इमरान अंसारी, फकरुद्दीन अंसारी, सुनील यादव, आनंदी यादव, सुनील यादव आदि ने भी अपने विचार रखे.
कई लोग झाविमो में हुए शामिल :
कार्यक्रम में पिहरा पश्चिमी के केदार भुईयां, सुखदेव साव, अनिल साव, गदर के मो एहसान ने झाविमो में शामिल होने की घोषणा की. जनसभा से पूर्व उवि पिहरा में झाविमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक का भी आयोजन किया गया. मौके पर शिबू यादव, मुन्ना सिंह, कांग्रेस यादव, मनोज यादव, अंकज सिंह, मरगुब आलम, रोजन अली, राजकुमार सिंह, नरेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुरेश मंडल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement