24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदार : 15 से आमरण अनशन की चेतावनी

सीएचसी उद्घाटन की मांग को लेकर धरना पांचवा दिन भी जारी 15 सितंबर से मोरचा के अध्यक्ष सह पंसस सुनील कुमार स्वर्णकार व झाविमो के कुंजलाल साव शुरू करेंगे आमरण अनशन बगोदर-सरिया एसडीओ पवन कुमार मंडल को सौंपा ज्ञापन बगोदर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के नये भवन की उद्घाटन की मांग को लेकर नेहरू स्मारक […]

सीएचसी उद्घाटन की मांग को लेकर धरना पांचवा दिन भी जारी
15 सितंबर से मोरचा के अध्यक्ष सह पंसस सुनील कुमार स्वर्णकार व झाविमो के कुंजलाल साव शुरू करेंगे आमरण अनशन
बगोदर-सरिया एसडीओ पवन कुमार मंडल को सौंपा ज्ञापन
बगोदर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के नये भवन की उद्घाटन की मांग को लेकर नेहरू स्मारक चौक के समीप नागरिक संघर्ष मोरचा का धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा़. अभी तक प्रशासन ने थरनार्थियों की सुध नहीं ली है. दो वर्ष पूर्व तीन करोड़ 27 लाख की लागत से 30 बेड वाला केंद्र बनकर तैयार हो गया, लेकिन मजदूरों का पैसा बकाया होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो रहा है. कुछ माह पूर्व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्रवंशी ने बगोदर दौरा में केंद्र उद्घाटन करने की पहल करने की बात कही, लेकिन यह भी अधर में लटक गया. डेढ़ वर्ष से लोग आंदोलन कर रहे हैं.
आंगोलन कारियों ने आज बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ज्ञापन सौंपकर 15 सितंबर से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है. मोरचा के अध्यक्ष सह पंसस सुनील कुमार स्वर्णकार व झाविमो के महासचिव कुंजलाल साव आमरण अनशन पर बैठेंगे. मौके पर पंसस नागेश्वर साव, भरत गुप्ता, सोनमतिया देवी, उमेश यादव, मुकेश भगत, छोटन प्रसाद छात्र, सिरिया देवी, सहदेव टुडू समेत अन्य लोग धरना में डटे हैं.
ज्ञापन की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक नागेंद्र महतो, सिविज सर्जन गिरिडीह, बीडीओ प्रीति किस्कू, थाना प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें