11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JHARKHAND : बकरीद में कुर्बानी विवाद : जानिए क्‍या था पूरा मामला और कैसे अशांत हुआ माहौल

उपद्रव :पशु की हत्या से अशांत हुआ माहौल ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत नईटांड़ गांव की घटना बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र की ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत नईटांड़ गांव में शनिवार को तीन पशुओं की हत्या से माहौल अशांत हो गया. घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है. मवेशियों की हत्या की खबर फैलते ही काफी संख्या में […]

उपद्रव :पशु की हत्या से अशांत हुआ माहौल
ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत नईटांड़ गांव की घटना
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र की ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत नईटांड़ गांव में शनिवार को तीन पशुओं की हत्या से माहौल अशांत हो गया. घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है. मवेशियों की हत्या की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये.
आक्रोशित भीड़ को देख आरोपी पूरे परिवार को लेकर जंगल के रास्ते घर छोड़ भाग निकले. बाद में आक्रोशित भीड़ ने पांच आरोपियों के घरों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया. साथ ही पांचों घर समेत एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. वहीं आरोपियों के छुपे होने का अंदेशा व्यक्त करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग पड़ोस बड़ियाबाद गांव पहुंच गये. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया. वहीं घटना की सूचना पर डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, एसडीओ नमिता कुमारी, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, जीतवाहन उरांव, दंडाधिकारी सह सीओ शंभु राम, प्रमुख रामप्रसाद यादव, थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस जवान वहां पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया.
इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठी भांजी तो कुछ लोगों ने जवानों पर पथराव भी किया. इसी बीच एसपी ने पहल करते हुए जवानों को वापस बुलाया और लोगों को शांत कराने के लिए प्रमुख रामप्रसाद यादव को जिम्मेवारी सौंपी. प्रमुख की पहल पर लोग शांत हुए, लेकिन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे. डीसी उमाशंकर सिंह ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तब जाकर लोग शांत हुए. घटना के बाद पुलिस व दंडाधिकारी की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की मदद से घरों में लगी आग को बुझाया गया.
भीड़ ने पांच आरोपियों के घरों में लगायी आग
दोषी बख्शे नहीं जायेंगे : डीसी
डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि नईटांड़ की घटना में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे पुलिस ने कई लोगों को चिह्नित किया है और कई लोगों की छानबीन भी कर रही है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर नईटांड़ व बड़ियाबाद में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
रैफ के जवान भी पहुंच गये हैं. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया गया है. जो मवेशी के शव मिले हैं, उसका पोस्टमार्टम भी करा लिया गया है. गौ हत्या निषेध अधिनियम का हर हालत में पालन होगा. कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें