21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में अधेड़ की गला दबा कर हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामला बेंगाबाद की भलकुदर पंचायत के जुड़पनियां गांव का बेंगाबाद : जमीन संबंधी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक अधेड़ पर पत्थर से वार करते […]

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामला बेंगाबाद की भलकुदर पंचायत के जुड़पनियां गांव का
बेंगाबाद : जमीन संबंधी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक अधेड़ पर पत्थर से वार करते हुए उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुदर पंचायत के जुड़पनियां गांव का है. घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक जुड़पनियां निवासी 47 वर्षीय भातु मंडल है.
हल चलाने के दौरान हुई भिड़त : बताया जाता है कि भलकुदर पंचायत के जुड़पनियां निवासी टुपलाल मंडल और उसके पुत्र किशोर मंडल गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत को जोत रहे थे.
इसी क्रम में टुपलाल के चचेरे भाई भुनेश्वर मंडल ने उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी दिखाते हुए विरोध जताया. भुनेश्वर मंडल ने बताया कि जमीन जोतने का विरोध करने पर टुपलाल व उसके पुत्र किशोर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों के चंगुल से छुट कर वे शोर मचाते हुए घर की ओर भागना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर बड़ा भाई भातु मंडल उसे बचाने के लिए घर से दौड़ते हुए पहुंचा. इसी बीच टुपलाल मंडल ने भातु मंडल के ललाट पर पत्थर से जोरदार प्रहार कर दिया. पत्थर के प्रहार से भातु मंडल बेहोश होकर गिर पड़ा.इसके बाद भी टुपलाल ने उसे नहीं छोड़ा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से दोनों फरार बताये जा रहे हैं.
हत्या की प्राथमिकी दर्ज : एसआइ : घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ चंद्रिका पासवान ने कहा मृतक के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा. वैसे आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
पंचायत प्रतिनिधियों ने की निंदा : पूर्व मुखिया मुंशी महतो, मुखिया प्रतिनिधि नुनूराम किस्कू उर्फ टाइगर, शंकर मंडल, जितेंद्र मंडल, अरविंद मंडल सहित कई ने घटना की निंदा की है. लोगों ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें