Advertisement
बिजली संकट को लेकर विधायक ने दी चेतावनी
गिरिडीह : गिरिडीह में जारी बिजली संकट को लेकर भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संकट को लेकर डीवीसी और विद्युत वितरण निगम गिरिडीह के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है उसे जल्द से जल्द दूर करते हुए जवाबदेहीपूर्वक कार्यवाही करें. अन्यथा डीवीसी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार […]
गिरिडीह : गिरिडीह में जारी बिजली संकट को लेकर भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संकट को लेकर डीवीसी और विद्युत वितरण निगम गिरिडीह के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है उसे जल्द से जल्द दूर करते हुए जवाबदेहीपूर्वक कार्यवाही करें. अन्यथा डीवीसी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि बिजली की आंखमिचौनी से गिरिडीहवासी परेशान है. उन्होंने स्पष्ट लहजों में कहा कि अगर डीवीसी को गिरिडीह में बिजली सप्लाई करने में कठिनाई या परेशानी है या फिर काम नहीं करना है तो वह अपना बोरिया-विस्तर समेटने को तैयार हो जाये. डीवीसी को केवल व्यवसाय करने नहीं दिया जायेगा.
श्री शाहाबादी ने कहा कि एक ओर आठ-आठ घंटे की लोड शेडिंग वहीं दूसरी जगह निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है. ऐसा नहीं चलने दिया जायेगा. डीवीसी को अगर कोई समस्या या शिकायत है तो जनप्रतिनिधियों के समक्ष उसे रखना चाहिए. उन समस्याओं को भरसक दूर करने का प्रयास किया जायेगा. मनमाने रूप से बिजली कटौती कर आम जनता को परेशान करने का हक डीवीसी को नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement