गांडेय/बेंगाबाद/जमुआ. सावन की पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी को लेकर प्रखंड के बाबा केनारीनाथ धाम समेत महेशमुंडा, बड़कीटांड़, दासडीह, गांडेय, बुधुडीह, अहिल्यापुर, आशुतोष मंदिर भलपहरी, लक्षुडीह शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते ही बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की.
इस दौरान भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार दिये. इधर, बेंगाबाद स्थित शिवालयों में भी सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जलाभिषेक के लिए सोमवार की सुबह से ही नर्मदेश्वर शिव मंदिर, खुटरीधाम शिव मंदिर, नीलकंठेश्वर शिव मंदिर, महुआर शिव मंदिर, मोतीलेदा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों को राखी भी बांधी. इधर, चपुआडीह स्थित शिव मंदिरों में जलार्पण के लिए महिला व पुरुषों का तांता लगा रहा.
इधर, सोमवार की सुबह जमुआ प्रखंड के झारोनदी धाम स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव एवं मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पूजा समिति सदस्य किसुन साव, संजय सिंह ,जगदीश सिंह, विष्णु नारायण वर्मा आदि ने बताया कि यहां सच्चे मन से जलार्पण करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. अंतिम सोमवारी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल भी रही.