14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह पहले बनी सड़क की ऐसी हो गयी हालत

गुणवत्ता पर सवाल. बहने लगा फ्लैंक, दुर्घटना की आशंका सदर प्रखंड के कोगड़ी गांव को गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए बनी तीन किलोमीटर लंबी सड़क की हालत चार माह में ही खस्ता होने लगी है. राज्य संपोषित योजना से एक करोड़ से अधिक की लागत से इस तीन किलोमीटर की सड़क का निर्माण […]

गुणवत्ता पर सवाल. बहने लगा फ्लैंक, दुर्घटना की आशंका
सदर प्रखंड के कोगड़ी गांव को गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए बनी तीन किलोमीटर लंबी सड़क की हालत चार माह में ही खस्ता होने लगी है. राज्य संपोषित योजना से एक करोड़ से अधिक की लागत से इस तीन किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन इसकी हालत देख गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
गिरिडीह : सदर प्रखंड का कोगड़ी गांव दशकों से बदहाल रहा है. मुख्य सड़क से इस गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी. एक वर्ष पूर्व गांव को गिरिडीह-डुमरी पथ से जोड़ने के लिए राज्य संपोषित योजना से सड़क निर्माण करवाया गया. आरइओ विभाग ने मार्च में निर्माण कार्य पूरा किया.
सड़क बनने पर ग्रामीणों को लगा कि सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं है तो सड़क काफी दिनों तक चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बरसात ने इस सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. बारिश से सड़क का फ्लैंक बहने से सड़क के किनारे पत्थर भी उखड़ने लगे हैं. एक-दो स्थानों पर सड़क किनारे से उखड़ चुकी है. वहीं कुछ स्थानों पर कालीकरण पर में घास उग आयी है.
डीसी से करेंगे शिकायत
सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव ने कहा कि सड़क की बदहाली को देखते हुए राज्य संपोषित योजना से एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़क निर्माण हुआ. जैसे-तैसे काम किया गया, जिसका परिणाम दिखने लगा है. जब कालीकरण पर घास उगने लगे तो गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है. कहा कि इस मामले की शिकायत डीसी से की जायेगी.
संवेदक से कराया जायेगा काम : इइ
आरइओ के कार्यपालक अभियंता मनोहर कुमार ने कहा कि जहां भी फ्लैंक बहा है उसे बरसात के बाद ठीक किया जायेगा. घास और सड़क का किनारा उखड़ रहा है तो संवेदक को सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया जायेगा. वह खुद सड़क जाकर निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें