Advertisement
4.50 करोड़ के समायोजन के लिए बीइइओ को टास्क
चार करोड़ की राशि का ही यूसी जमा हुआ कार्यालय में गिरिडीह : जिले के 3218 स्कूलों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति को दी गयी राशि में से 4.50 करोड़ के अग्रिम समायोजन को लेकर बीइइओ को टास्क दिया गया है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में बच्चों को यूनिफाॅर्म में 5.50 करोड़ तथा […]
चार करोड़ की राशि का ही यूसी जमा हुआ कार्यालय में
गिरिडीह : जिले के 3218 स्कूलों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति को दी गयी राशि में से 4.50 करोड़ के अग्रिम समायोजन को लेकर बीइइओ को टास्क दिया गया है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में बच्चों को यूनिफाॅर्म में 5.50 करोड़ तथा विभिन्न प्रकार के ग्रांट में तीन करोड़ की राशि एसएमसी के खाते में ट्रांसफर की गयी थी. जिनमें से करीब चार करोड़ की राशि का ही यूसी (उपयोगिता प्रमाण पत्र) अब तक कार्यालय में जमा हुआ है.
शेष साढ़े चार करोड़ की राशि का यूसी कार्यालय में जमा नहीं किया गया है. डीएसइ कमला सिंह ने 30 सितंबर तक सभी बीइइओ व बीपीओ को प्रखंड स्तर पर बैठक बुलाकर अग्रिम राशि के सामंजन का निर्देश दिया है. डीएसइ ने कहा कि जनवरी माह में ही विभिन्न प्रकार के अनुदान के रूप में विद्यालय में गठित प्रबंध समिति को राशि दी गयी थी. उक्त राशि से बच्चों का पोशाक क्रय करना था. यूनिफाॅर्म में पांच करोड़ की राशि दिये जाने के बाद भी ढाई करोड़ की राशि का यूसी अब तक एसएमसी के स्तर से जमा नहीं कराया गया है.
डीएसइ ने कहा कि अगर 30 सितंबर तक राशि जमा करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो दोषी एसएमसी के अध्यक्ष व सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर डीएसइ श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय स्तर पर गठित भवन निर्माण की राशि में दी गयी सूद को ग्राम शिक्षा समिति से चेक लेकर जमा करायें. यह जिम्मेवारी बीइइओ व बीपीओ की है. जबकि अन्य प्रकार के अनुदान में दी गयी सूद की राशि को एसएमसी से चेक लेकर जमा कराना अधिकारियों की जिम्मेवारी है. डीएसइ ने कहा कि इस माह जिला स्तर पर आहूत बैठक में पूरे मामले की समीक्षा की जायेगी और विभागीय अधिकारियों को इससे अवगत भी कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement