17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपी पत्नी समेत तीन गये जेल

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी मनोज दास की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के पिता नागेश्वर दास के आवेदन पर मामला (कांड संख्या 287/17 धारा 302, 201, 34) दर्ज किया गया है. बुधवार को शव मिलने के बाद गिरफ्तार की गयी मृतक की पत्नी अंजू देवी, […]

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी मनोज दास की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के पिता नागेश्वर दास के आवेदन पर मामला (कांड संख्या 287/17 धारा 302, 201, 34) दर्ज किया गया है. बुधवार को शव मिलने के बाद गिरफ्तार की गयी मृतक की पत्नी अंजू देवी, मौसेरे देवर खूबलाल दास व महुआटांड़ निवासी उमेश दास उर्फ कोका को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया.
31 जुलाई की शाम से लापता मनोज दास का शव बुधवार की सुबह उसरी नदी के किनारे जंगल में मिला था. पुलिस ने खुबलाल दास, उमेश दास व अंजू देवी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नामजदों को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच का जिम्मा एसआइ आरबी पासवान को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें