Advertisement
सरिया : छापामारी में भारी मात्रा में शराब जब्त
छोटकी सरिया में की गयी कार्रवाई 370 बोतल अंगरेजी व 1000 लीटर महुआ शराब जब्त सरिया : सरिया एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बुधवार की देर रात को सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया स्थित शराब अड्डे पर छापेमारी की गयी. मौके से 370 अंगरेजी शराब की बोतलें व एक हजार लीटर महुआ […]
छोटकी सरिया में की गयी कार्रवाई
370 बोतल अंगरेजी व 1000 लीटर महुआ शराब जब्त
सरिया : सरिया एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बुधवार की देर रात को सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया स्थित शराब अड्डे पर छापेमारी की गयी. मौके से 370 अंगरेजी शराब की बोतलें व एक हजार लीटर महुआ शराब जब्त की गयी.
इसमें ओसी ब्लू की 178, ओसी की 156, आरएस की 92 एवं बीयर की 36 बोतलें शामिल हैं. अंगरेजी शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख आंकी जा रही है. इधर शराब अड्डे से जब्त एक हजार लीटर महुआ शराब को नष्ट भी कर दिया गया. यह जानकारी गुरुवार को सरिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पुलिस अंचल निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार व थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने दी. अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देशानुसार छोटकी सरिया के भुनेश्वर मंडल पिता श्याम लाल मंडल के घर में छापेमारी की गयी. जहां भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया़
साथ ही महुआ शराब बनाने वाली भट्ठी को नष्ट किया गया़ मौके से संचालक भागने में सफल रहा. मामले को लेकर सरिया थाना में भुनेश्वर मंडल के खिलाफ 92/17 कांड संख्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है़ एसडीपीओ ने कहा कि छोटकी सरिया में अवैध शराब की ब्रिकी व देशी शराब बनाये जाने की सूचना मिल रही थी़ इसी को लेकर बुधवार की रात को छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान में थाना सअनि राम विनोद सिंह, राम स्वरूप सिंह समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement