7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परती भूमि में मेड़बंदी कर होगी दलहन की खेती

जिला के किसानों को मेड़बंदी कराने के लिए कृषि विभाग चला रहा है अभियान गिरिडीह. परती भूमि में मेड़बंदी कर दलहन की फसल लगाने का अभियान पूरे जिले में जोर-शोर से चल रहा है. कृषक मित्र, आर्या मित्र, एटीएम और बीटीएम को भूमि चिह्नित कर उसका दस्तावेज लेकर पहल करने का निर्देश दिया जा चुका […]

जिला के किसानों को मेड़बंदी कराने के लिए कृषि विभाग चला रहा है अभियान

गिरिडीह. परती भूमि में मेड़बंदी कर दलहन की फसल लगाने का अभियान पूरे जिले में जोर-शोर से चल रहा है. कृषक मित्र, आर्या मित्र, एटीएम और बीटीएम को भूमि चिह्नित कर उसका दस्तावेज लेकर पहल करने का निर्देश दिया जा चुका है. सभी प्रखंडों में किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिला ल प्रखंड स्तर से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

गुरुवार को आत्मा के उप परियोजना निदेशक सह बीटीएम रमेश कुमार ने सदर प्रखंड के पहाड़पुर, अलगुंदा और लेदा पंचायत का भ्रमण कर किसानों को परती भूमि में मेड़बंदी कर दलहन लगाने के लिए प्रेरित किया. एटीएम अनिकेत कुमार, कृषक मित्र बबुआ नंदन महतो, अंबिका प्रसाद सिंह, निर्मल प्रसाद वर्मा और राजेश वर्मा की मौजूदगी में आयोजित इस निरीक्षण अभियान में पहाड़पुर पंचायत के पनयडीह, हीराडीह, बोराडीह, पहाड़पुर, अलगुंदा पंचायत के गुरो, डंगरा और लेदा पंचायत के करमाटांड़ गांव का निरीक्षण किया और मेढ़बंदी करायी गयी़

डीपीडी श्री कुमार ने कहा कि पिछले तीन साल से जो जमीन परती पड़ी हुई है, उस पर कृषि विभाग मेड़बंदी करवाकर किसानों को फसल लगाने के लिए उत्प्रेरित कर रहा है. कहा कि ऐसी भूमि पर फसल लगाने पर प्रति भूमि 1500 रुपए किसानों को मेड़बंदी व फसल लगाने के लिए प्रति हेक्टेयर 2400 रुपए खाद और बीज की खरीदारी के लिए दी जा रही है. इस भूमि पर किसान अरहर, मूंग, मक्का, उरद सहित अन्य फसलें लगा सकते हैं. यह राशि किसानों के खाते में दी जायेगी. कहा कि इन पंचायतों में किसान बीरबल यादव, दशरथ यादव, शुकर महतो, मीतू देवी, गुजिया देवी, गणेश वर्मा, मनोज पांडेय समेत कई किसान परती भूमि में मेड़बंदी का कार्य शुरू कर चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel