Advertisement
हीरोडीह से 10 दिनों से गायब है विवाहिता
विवाहिता के भाई ने थाना में दिया आवेदन जमुआ : थाना क्षेत्र के हारोडीह स्थित अपने मायके से एक विवाहिता ललिता देवी (पति टेकलाल रविदास) पिछले 29 जून से गायब है. उसके भाई किसुन दास ने जमुआ थाना में आवेदन देकर बहन की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उसकी […]
विवाहिता के भाई ने थाना में दिया आवेदन
जमुआ : थाना क्षेत्र के हारोडीह स्थित अपने मायके से एक विवाहिता ललिता देवी (पति टेकलाल रविदास) पिछले 29 जून से गायब है. उसके भाई किसुन दास ने जमुआ थाना में आवेदन देकर बहन की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उसकी बहन की शादी पिछले वर्ष गिरिडीह अकदोनी गांव में हुई थी. शादी के बाद से वह पति टेकलाल रविदास के साथ कोलकाता में रह रही थी.
इधर कुछ दिन से उसकी बहन पैतृक गांव हारोडीह (मायके) में थी. बीते 28 जून को उसके जीजा आये और बहन को ले जाने की बात कही. इसके बाद जब टेकलाल कोलकाता चले गये तो उसकी बहन भी किसी को बिना कुछ बताये घर से निकल कर कहीं चली गयी. जमुआ थाना प्रभारी ने कहा आवेदन मिला है, पुलिस खोजबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement