15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुसमाय पंचायत का मुखिया गिरफ्तार

सुहागिनों को विधवा पेंशन दिलाने का आरोप बिरनी : बिरनी प्रखंड के कुसमाय पंचायत की 60 सुहागिन महिलाओं को विधवा बताकर विधवा पेंशन दिलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुखिया मो. साबिर अंसारी को थाना में रखा गया है. यह कार्रवाई डीसी उमाशंकर सिंह […]

सुहागिनों को विधवा पेंशन दिलाने का आरोप
बिरनी : बिरनी प्रखंड के कुसमाय पंचायत की 60 सुहागिन महिलाओं को विधवा बताकर विधवा पेंशन दिलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुखिया मो. साबिर अंसारी को थाना में रखा गया है. यह कार्रवाई डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर की गयी है.
मुखिया मो. साबिर अंसारी ने पंचायत की 69 महिलाओं को विधवा पेंशन दिलाने की अनुशंसा का आवेदन बीडीओ सह सीओ को दिया था. आवेदन को एसडीओ सरिया-बगोदर के समक्ष भेजा गया. जांच के दौरान पता चला कि इनमें से 60 महिलाएं सुहागिन हैं.
पंचायत सेवक की सूचना पर बीडीओ इंदर कुमार ने मामले की जांच का जिम्मा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दिया. कृषि पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट आते ही बीडीओ ने मुखिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट और प्रतिवेदन डीसी व एसडीओ प्रेषित किया था.
इस पर डीसी ने प्राथमिकी दर्ज करने व मुखिया को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश बीडीओ व थानेदार को दिया था. बुधवार की सुबह बिरनी थाना प्रभारी मुखिया के घर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि पेंशन दिलाने के नाम पर गड़बड़ी के आरोप में मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मुखिया को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel