गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के ओखड़गाड़ा गांव निवासी नन्हाई पासवान की पत्नी राधा देवी शुक्रवार को घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राधा के घर में नयी दीवार की जुड़ाई हुई थी. उसी दीवार में वह लकड़ी को फंसा कर तोड़ रही थी. इसी क्रम में दिवाला उसके ऊपर गिर गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

