गढ़वा. श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव के मुरली भुइयां की पत्नी सविता देवी (40 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि सविता देवी रविवार रात के नौ बजे अपने घर से निकली थी, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी. इसके बाद सोमवार को वह घायल स्थिति में रमना थाना क्षेत्र के सिरियाटोंगर गांव स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक खेत में मिली. इसकी जानकारी मिलने पर उसके घरवालों ने वहां से उठाकर श्रीबंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गढ़वा आने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

