मझिआंव. कांडी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी नवलेश शाह की पत्नी रामरती देवी (51) की मौत रविवार को वज्रपात से हो गयी. मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने घर आ रही थी. इसी दौरान वज्रपात से वह बेहोश होकर गिर गयी. इसके बाद आनन फानन में उसे मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

