तिलक समारोह से लौट रही थी महिला प्रतिनिधि, चिनिया चिनिया वन क्षेत्र के बेता गांव निवासी अकल कोरवा की पत्नी मानती देवी (40) को मंगलवार देर शाम जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. मानती देवी अपने घर से तिलक समारोह में गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में वह धान के खेत जा रही थी. इसी दौरान एक हाथी ने मानती पर हमला कर दिया और उसे कुचलकर मार डाला. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रभारी वन पाल अनिमेष कुमार को दी, जिसके बाद विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को उठाकर चिनिया वन विभाग परिसर में लाया. इसके बाद चिनिया थाना के एएसआइ कासिद हुसैन ने महिला के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग ने तत्काल महिला के परिजनों को 50 हजार रुपये दाह संस्कार के लिए दिये. प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभागीय प्रावधान के मुताबिक 3.5 लाख रुपये की मुआवजा राशि मृतका के परिजनों को उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

