14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को शिक्षा के साथ-सात बेहतर संस्कार देना भी जरूरी

बच्चों को शिक्षा के साथ-सात बेहतर संस्कार देना भी जरूरी

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रखंड के उत्तीर्ण हुए 425 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. स्थानीय चन्द्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों व शिक्षकों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उद्देश्यों से अवगत कराया गया. समारोह में प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी की छात्रा निधि प्रिया, द्वितीय स्थान राजकीय कन्या मवि मझिआंव की छात्रा प्रिया कुमारी एवं तृतीय स्थान पाने वाली परिधि कुमारी को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का उदघाटन जिला गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला प्रभारी संजय सोनी, मझिआंव नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, जिला ट्रस्टी डॉ आलोक दुबे, अच्युतानंद तिवारी, प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह, शिव प्रसाद, समाजसेवी मारूतनंदन सोनी व जिला युवा समन्वयक वीरेंद्र सोनी ने किया. इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार देना भी जरूरी है. भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पूर्व बच्चों को पढ़ने के लिए एक पुस्तक दी जाती है. इसमें वैसी जानकारी दी जाती है, जो सामान्य पाठ्यक्रम में उन्हें पढ़ने को नहीं मिलती. यह परीक्षा पूरे देश में ली जाती है. इसमें 50 लाख से अधिक बच्चे भाग लेते हैं. गायत्री परिवार इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान और चरित्रवान बनाने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है. भारतीय संस्कृति का पूरे दुनिया में विस्तार हो रहा है. इसमें सभी को अपनी-अपनी भूमिका निभानी होगी. समारोह में अच्युतानंद तिवारी, एलके पब्लिक स्कूल के निदेशक ललन साह व कार्नर स्टोन इंग्लिश पब्लिक स्कूल के निदेशक चक्रवर्ती चौबे ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिव प्रसाद व प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह ने तथा. धन्यवाद ज्ञापन मारुति नंदन सोनी ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल, अजय कुमार पांडेय, बेचन राम, राम बेलास प्रसाद, अशोक विश्वकर्मा, देवमुनि विश्वकर्मा, दिनेश पाल, लव कुमार तिवारी व अजय कुमार पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel