19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेबल टेनिस के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

टेबल टेनिस के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गढ़वा. 14वीं जिलास्तरीय अंतर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को वन विभाग के सामुदायिक भवन में किया गया. सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण में विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी यशोद्रा ने कहा कि गढ़वा में टेबल टेनिस का खेल होना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इस संघ के लोगों ने कड़ी मेहनत जिले से 18 खिलाड़ी नेशनल स्तर पर खेल चुके हैं. संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. जीतने वाले खिलाड़ियों को अधिक खुश होने की जरूरत नहीं, बल्कि आगे और मेहनत करने की जरूरत है. क्योंकि आज हर रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है. उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि वन विभाग के सभागार में आयोजित इस खेल से वन विभाग ने जो नर्सरी तैयार की वह एक दिन भारत को भी छाया देने का काम करेगा. नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल में हार-जीत को स्वीकार करना जरूरी है. सचिव आनंद सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हजारीबाग में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 अगस्त को रवाना होंगे. इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय सोनी, सिस्टर रोशना, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, संजय कुमार, विश्व विजय सिंह, बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रभूषण सिन्हा, आमोद पांडेय,अजय ठाकुर, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रिंस दुबे, रोशन धर दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel