13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचड़ा डंप करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

कचड़ा डंप करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

गढ़वा. सुखबाना गांव के केरवा में गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का कचरा फेंके जाने के विरोध में वहां के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा और कहा कि नगर परिषद के पदाधिकारी व नगर परिषद के पूर्व के जनप्रतिनिधि जबरन केरवा में ग्रामीणों के कब्जेवाली जमीन का उपयोग कचरा डंप करने के रूप में करना चाह रहे हैं. जबकि इसका मामला अभी उच्च न्यायालय में चल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस डंपिंग यार्ड के ठीक सटे लहसुनिया पहाड़ है, जहां नीलगाय, वनसुअर, बंदर, लोमड़ी आदि जंगली जानवर रहते हैं. इसके अलावे यह घनी आबादी के बीच में है और इसके बगल में तालाब, नाला व अन्य जलस्रोत भी हैं. यहां कचड़ा फेंके जाने से ग्रामीण आबादी के साथ-साथ उनकी खेती व पेयजलस्रोत भी बुरी तरह से प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने डीसी से डंपिंग यार्ड हटाने की अपील की है. इस अवसर पर गढ़वा प्रखंड प्रमुख फैजुल अंसारी, मुखिया पति सुरेंद्र यादव, बीडीसी पति नंदकिशोर मेहता, पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेसी नेता सुधीर चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, चंद्रिका दास, विकेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel