अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई ने रविवार को वैश्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय के टंडवा स्थित पुरनचंद चौक स्थित वैश्य समाज के पुरोधा पूरनचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद ब्लड बैंक में चार यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान करनेवालों में जितेंद्र कश्यप, सुनील कश्यप, पवन कुमार तथा राहुल कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि वैश्य दिवस हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्सव है. इस दिन का महत्व विशेष रूप से उनके लिए है, जो व्यवसाय करते हैं. वैश्य दिवस का आयोजन देश भर में अलग-अलग तरीकों से किया जाता है. व्यापारिक संगठन और समूह इस अवसर पर व्यापारिक कार्यक्रम, सेमिनार, और विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करते हैं. कई जगह रोजगार मेला भी आयोजित किया जाता है, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके. वैश्य दिवस के अवसर पर व्यापारिक समूह और उद्योग से जुड़े लोग अपने कामकाज और सफलता की प्रशंसा करते हैं. वे अपने संगठनों के सामर्थ्य, नवाचार व सहयोग की बातें साझा करते हैं, जो समृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
BREAKING NEWS
वैश्य दिवस समाज के लिए महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्सव
वैश्य दिवस समाज के लिए महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्सव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement