21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के कई प्रखंडों में आज उपलब्ध कराया जायेगा यूरिया

जिले के कई प्रखंडों में आज उपलब्ध कराया जायेगा यूरिया

प्रतिनिधि, गढ़वा

गढ़वा में यूरिया खाद की बढ़ती मांग और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गढ़वा जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है. किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और खरीफ फसलों को प्रभावित होने से बचाने के उद्देश्य से गुरुवार से जिले के विभिन्न प्रखंडों में यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. इसको लेकर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने निर्देश जारी किया है. डीसी ने कहा कि चिनिया, गढ़वा, रंका, मझीआंव, कांडी, बड़गड़, भंडरिया, चिरौंजिया मोर, मेराल, डंडई, बरडीहा, सगमा तथा केतार प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य किसानों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से खाद पहुंचाना है. इसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वितरण प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित हो, ताकि किसी भी स्तर पर किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

एक बोरी ही खाद प्राप्त करें

उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यूरिया खाद की कमी को देखते हुए प्रत्येक किसान निर्धारित केंद्रों से केवल एक बोरी (बैग) खाद लें, ताकि सभी किसानों को समान रूप से खाद उपलब्ध हो सके, आने वाले दिनों में भी जिला प्रशासन द्वारा इसी प्रकार खाद उपलब्ध कराने की निरंतर व्यवस्था की जायेगी.

परेशानी हो तो बीडीओ से करें संपर्क

डीसी ने कहा कि यदि किसी किसान को किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो वह तुरंत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करें. गढ़वा जिला प्रशासन किसानों के हित, सुविधा और समृद्धि के लिए निरंतर सक्रिय एवं प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel