गढ़वा. रक्षाबंधन से ठीक पहले गढ़वा बाजार में नकली और मिलावटी मिठाई के खिलाफ एसडीएम सदर संजय कुमार की सख्त कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही. मुख्य बाजार स्थित अग्रवाल मोहल्ला में व्यवसायी अमन केसरी के घर से करीब दो क्विंटल नकली खोये के पेड़े और अन्य मिठाइयां बरामद कर नगर परिषद को नष्ट करने के लिए सौंपा गया. पूछताछ में कारोबारी ने स्वीकार किया कि मिठाई शेरघाटी से बिना चालान मंगाई गयी थी और उसके पास कोई फूड लाइसेंस भी नहीं है.। एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

