भंडरिया. सावन पूर्णिमा के अवसर पर भंडरिया प्रखंड के जनेवा (बंगाली डेरा) में आयोजित तीन दिवसीय मेला का रविवार को समापन हुआ. समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया के प्रतिनिधि रामकरेश चौरसिया, गढ़वा भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, जीप सदस्य हीरवंती देवी एवं उप प्रमुख श्रद्धा देवी उपस्थित थे. मेले में झूला, नाव की सवारी और बच्चों के लिए विविध मनोरंजन उपकरण आकर्षण का केंद्र रहा, जिसका स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों ने भरपूर आनंद लिया. मेला आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष उदित नारायण सिंह, सचिव अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपसचिव संतोष नायक, सह-कोषाध्यक्ष विजय नायक, राजेश सिंह, लाल धारी सिंह, सुखसागर कश्यप और विजय सिंह का विशेष योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

