गढ़वा. अगले सप्ताह गढ़वा जिले के मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान लगाया है. इससे तापमान में कुछ गिरावट आयेगी. वैसे शनिवार की शाम में ही तेज हवा चलने से तापमान में थोड़ी गिरावट महसूस की गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अगले सप्ताह मौसम में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा. सोमवार को बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही तेज हवा चलेगी. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है