गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र के बकोईया गांव में बीती रात चोरी की दो घटना से लोग भयभीत हैं. पहली घटना बैजनाथ चौधरी के पुत्र शिवकुमार चौधरी के घर हुई है. शिव कुमार चौधरी ने इसको लेकर थाना प्रभारी को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि 22 फरवरी को वह अपने कुछ निजी कार्यों से घर के सभी सदस्यों के साथ बाहर गये थे. जब वह रविवार को वापस लौेटे, तो घर में चोरी होने का पता चला. उन्होंने बताया कि 31 हजार रूपये नकद, दो सोने की अंगूठी, कान का टॉप, पायल व लॉकेट सहित अन्य गहने व कीमती बर्तन व कपड़े चोरी हो गये हैं. दूसरी घटना इसी गांव के अजय पाठक के दुकान की है. अजय पाठक ने भी थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि वह रविवार की सुबह करीब छह बजे जब दुकान खोलने गये, तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. वहीं हजारों रु के किराने का सामान व बिक्री के करीब छह हजार रुपये गायब है. उन्होंने थाना प्रभारी से इस पर कारवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है