केतार. प्रखंड क्षेत्र के परती स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर जाने वाली कच्ची सड़क इन दिनों कीचड़ और दलदल में बदल गयी है. इससे इलाज कराने आने-जाने वाले मरीजों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क से मात्र 200 फीट तक पीसीसी सड़क बन जाने से काफी राहत मिल सकती थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू न होने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. बारिश के दिनों में बीमार मरीजों को पैदल या अन्य साधनों से पहुंचना बेहद कठिन हो जाता है. इस संबंध में एएनएम फुलवंती कुमारी ने बताया कि मामला से पंचायतप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया. इस संबंध में मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि सड़क निर्माण कर ग्रामीणों की समस्या दूर की जायेगी. लेकिन फिलहाल राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

