21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय-समय पर रक्त उपलब्ध करा रही है संस्था : आकाश

समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में एक बार फिर जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया.

प्रतिनिधि, गढ़वा समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में एक बार फिर जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया. जानकारी के अनुसार एक मरीज को एबी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी. जैसे ही यह सूचना संस्था के संचालक आकाश केशरी को मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पाठक मुहल्ला निवासी रोहित कांस्यकार से संपर्क किया, जिनका रक्त समूह एबी पॉजिटिव है. रोहित तुरंत तैयार हो गए और ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया. मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध हो गया, जिससे उसकी स्थिति में सुधार आया. इस मौके पर रोहित कांस्यकार ने कहा कि इससे पहले भी मैंने कई बार रक्तदान किया है. रक्तदान करके आत्मसंतोष मिलता है और खुशी होती है कि मेरा रक्त किसी की जान बचा सका.संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि संस्था की पूरी टीम समाज सेवा के प्रति समर्पित है. और हर संभव प्रयास करती है कि कोई भी जरूरतमंद मदद से वंचित न रहे.उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न वर्गों के युवा हमारे साथ जुड़कर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर हम तुरंत टीम को सक्रिय कर मदद पहुंचाने का प्रयास करते हैं.उन्होंने कहा कि यह कार्य मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और हमारी टीम इसे पूरी निष्ठा से निभा रही है. इस अवसर पर संस्था की ओर से रक्तदाता रोहित कांश्यकार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, अरविंद केशरी, मंटू मालाकार, अनमोल कश्यप सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel