24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रमणकारियों ने सनातन संस्कृति को नष्ट करने का काफी प्रयास किया

आक्रमणकारियों ने सनातन संस्कृति को नष्ट करने का काफी प्रयास किया

मझिआंव. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में मझिआंव नगर पंचायत के खजूरी गांव के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर परिसर में 24 फरवरी से चल रहे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को हवन यज्ञ एवं दीक्षा संस्कार कराया गया. साथ ही शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया. सभी यज्ञीय कार्यक्रम टोली नायक आचार्य सच्चिदानंद तिवारी ने संपन्न कराया. इस अवसर पर दीक्षा संस्कार के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि गायत्री परिवार की दीक्षा सूक्ष्म रूप से विद्यमान गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य खुद दिला रहे हैं. वह बस एक माध्यम भर हैं. उन्होंने कहा कि कालांतर में विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारी सनातन संस्कृति को नष्ट करने का काफी प्रयास किया. इस कारण हमेशा दिन में हो रही बहन-बेटियों की शादी इनके भय के कारण रात में होने लगी. उन्होंने कहा कि दुःख तो तब होता है, जब हमारे बीच के सनातनी उन्ही आताताइयों की भाषा बोलते हैं. श्री तिवारी ने कहा कि गुरुदेव ने गायत्री महामंत्र को सबके लिए सुलभ बना दिया है. इसका जप करने से उसके घर में अकाल मृत्यु नहीं होती है. यह महामंत्र कामधेनु के समान है. इसका लाभ उठाकर अपना जीवन को सफल बनाया जा सकता है. इस दौरान खजूरी, बिरबंधा, बकोईया, आमर, लकड़ही, बोकेया एवं मझिआंव सहित आधा दर्जन गांवों के काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ किया. इन्होंने ली गायत्री मंत्र की दीक्षा दीक्षा लेने रालों में सोनाक्षी कुमारी, जितेंद्र कुमार, अखिलेश विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, राधिका देवी, प्रवीण कुमार शर्मा, वार्ड पार्षद प्रमोद पाल, रूपांजलि कुमारी, सरला कुमारी, देवधारी महतो, प्रियंका कुमारी, मोहन मेहता, मुंद्रिका पाल, मुखलाल यादव, अमृता कुमारी, विजय नंदन पासवान, संजू देवी व कंचन कुशवाहा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें