प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के हुर में मंगलवार को एक युवती निशि कुमारी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका के पिता हुर मधेया गांव निवासी सच्चिदानंद चौबे ने गढ़वा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज कराकर हत्या का आरोप लगाया है. प्राथमिकी पिता ने बताया कि निशि कुमारी की हत्या कर अज्ञात अपराधियों ने उसका शव हुर मोड़ का पास फेंक दिया था. पिता ने बताया कि मंगलवार को निशि कुमारी अपनी दादी के साथ घर में सोई हुई थी. इसके बाद जब उसकी दादी की टूटी , तो निशि कुमारी घर में नहीं थी, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. कुछ देर बाद पता चला कि निशि का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

