24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीलर पर आठ माह तक का राशन हड़प लेने का आरोप

डीलर पर आठ माह तक का राशन हड़प लेने का आरोप

Audio Book

ऑडियो सुनें

श्री बंशीधर नगर. सस्ते गल्ले की दुकानों में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों के संचालक कार्ड धारकों से अंगूठा तो लगवा रहे हैं, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. डीलर अशिक्षित ग्रामीणों से पॉश मशीन में अंगूठा तो लगवा लेते हैं, पर बाद में उनके हिस्से का राशन हड़प जाते हैं. ताजा मामला सगमा प्रखंड के बीरबल पंचायत के मकरी गांव का है. यहां जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुभाष चंद्र जायसवाल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले दो माह से लेकर आठ माह तक का राशन कार्डधारकों से अंगूठा लगवाकर वितरित नहीं किया है. ग्रामीणों ने बीडीओ और गोदाम मैनेजर से इसकी लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वेट मशीन पर पत्थर रखकर उनसे अंगूठा लगवाया गया है. इसके बाद पर्ची भी नहीं दी गयी. वहीं राशन मांगने के बाद कहा गया कि राशन खत्म हो गया है, आयेगा तो मिलेगा. इसके बाद डीलर ने लाुकों को डांटकर भगा दिया. आरोप सही है : इस संबंध में मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा कि आरोप सही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास शिकायत पत्र दिया गया है. इसकी जांच कर कारवाई की जयेगी. इनके हैं हस्ताक्षर : आवेदन में निर्जय कुमार रजक, प्रदीप कनौजिया, रघुराज महतो, प्रेम यादव, राजेंद्र कुशवाहा, शिव कुमार, संजय कुमार कनौजिया, गणेश बैठा, बुद्धि नारायण कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार कुशवाहा, बिरझन कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, चंदन कुमार, शैलेंद्र कुमार, सिकंदर कुशवाहा, विद्यावती देवी, देवकुमार कुशवाहा, रेखा देवी, अजय कनौजिया, रामचंद्र कुशवाहा, मोतीलाल कनौजिया, संजय कुशवाहा, गुलाबचंद, सीमा देवी, पिंटू कुमार, त्रिवेणी कुमार यादव, शिव नारायण यादव, कंचन देवी, बसंत यादव, जितेंद्र कुमार, विजय बैठा, प्रमोद कुमार, लव कुमार, छोटू कुशवाहा, संतोष मेहता, रामचंद्र कुशवाहा, शिवचंद्र मेहता, रामवृक्ष पाल, परमवीर वियार, रंजीत कुमार, वीरेंद्र तथा खुशबू कुमारी के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel