12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलर ने अंगूठा लगवाकर नहीं दिया राशन

प्रखंड मुख्यालय के राशन डीलरों की ओर से अंगूठा लगवाने के बाद भी कुछ लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है.

रमकंडा. प्रखंड मुख्यालय के राशन डीलरों की ओर से अंगूठा लगवाने के बाद भी कुछ लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है. वहीं जिन्हें वितरण भी किया जा रहा है, तो उनके वास्तविक राशन से कटौती कर लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा है. ऐसा ही मामला सोमवार को रमकंडा प्रखंड के अंचल सह आपूर्ति कार्यालय में देखने को मिला. जहां बिचलाटोला निवासी सद्दाम अंसारी डीलर की मनमानी को लेकर शिकायत करने आपूर्ति पदाधिकारी के पास पहुंचे थे. हालांकि आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण उसने कार्यालय में लिखित शिकायत की है. जानकारी देते हुए पीड़ित ने राशन डीलर रूपरानी महिला स्वयं सहायता समूह की दुकान पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने डीलर की मनमानी और खाद्यान्न वितरण में लगातार की जा रही गड़बड़ी को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आवंटन के हिसाब से पूरा राशन दिया गया है: गोदाम प्रबंधक

इस संबंध में पूछे जाने पर गोदाम प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि बचने के लिए डीलर बहाना बनाते हैं. गोदाम से आवंटन के अनुरूप राशन डीलर को पूरा राशन दिया गया है. उनके पास दस्तावेज भी मौजूद है, जिसमें डीलर आवंटन के अनुरूप अपने राशन का गोदाम से उठाव किया है.

जानकारी मिली है, कार्रवाई करेंगे: एमओ

इस संबंध में पूछे जाने पर आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास ने कहा की कार्यालय में इस मामले की शिकायत से संबंधित आवेदन की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. अनियमितता की पुष्टि होने पर डीलर पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel