केतार. प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर मायर टोला में मुखिया मुंगा साह ने रविवार को अपने निजी खर्च से कच्ची सड़क का निर्माण कराया. लगभग 300 फीट लंबी इस सड़क को जेसीबी मशीन से बनवाया गया. मुखिया मुंगा साह ने बताया कि रास्ते के पथरीले होने के कारण ग्रामीणों को गांव से पहाड़ तक जाने में कठिनाई होती थी. चरवाहों सहित आम लोग लगातार समस्या की शिकायत कर रहे थे. वर्तमान में सरकारी फंड उपलब्ध नहीं होने के बावजूद समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने निजी खर्च से सड़क का निर्माण कराया. निर्माण कार्य के दौरान दीपक वर्मा, महेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह, मेराजुद्दीन अंसारी, रामनाथ सिंह, कपिल सिंह, राम भजन सिंह, अशोक सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सड़क बनने पर ग्रामीणों ने मुखिया की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब गांव और पहाड़ के बीच आवागमन सुगम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

