धुरकी. पुलिस ने शनिवार शाम सूचना के आधार पर शाही पहाड़ पनघटवा और टाटीदीरी के बीच बस्ती से एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान केतमा गांव निवासी बनवारी सिंह के पुत्र लालमहेश सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को बस्ती के पास फेंक दिया था. इधर, मृतक के पिता बनवारी सिंह के आवेदन पर टाटीदीरी गांव के ब्रह्मदेव शाह, सुमन प्रजापति, धर्मेंद्र शाह और लाल बिहारी शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

