श्री बंशीधर नगर. थाना क्षेत्र के चितविश्राम (गोबरदाहा) गांव में शुक्रवार देर रात नदी के तेज बहाव में बहने से 16 वर्षीय धीरज कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धीरज दुर्गा पूजा को लेकर बरोडीह गांव में टेंट लगाने का काम कर रहा था. शुक्रवार रात लगभग 12 बजे काम खत्म करने के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान गोबरदाहा पुल के पास वह नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. शनिवार सुबह दोबारा खोजबीन शुरू की गयी, जिसके बाद पुल से कुछ दूरी पर बांस के पेड़ के पास से धीरज का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक के पुत्र व झामुमो के युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव व सीओ विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और सहयोग राशि प्रदान की और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार और एसआइ अनुज कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

