15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 अगस्त को होगी 21वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा

31 अगस्त को होगी 21वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा

प्रतिनिधि, गढ़वा

गढ़वा के जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने बताया कि 21वीं जिला स्तरीय स्कॉलरशिप प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन 31 अगस्त को जिले के विभिन्न प्रखंडों में चयनित परीक्षा केंद्रों पर होगा. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा छात्रों को अपनी प्रतिभा साबित करने और आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन पाने का सुनहरा अवसर देती है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास का आकलन होता है. इस परीक्षा से निकलकर कई छात्र-छात्राएं यूपीएससी, आईआईटी, नीट, जेपीएससी, जैक व अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं. समिति के सचिव मदन प्रसाद केशरी ने योग्य और मेहनती छात्रों से इसमें भाग लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि केंद्र निर्धारण, प्रश्नपत्र निर्माण, हॉल टिकट वितरण और अन्य तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और अनुशासित माहौल में संपन्न कराने का लक्ष्य है. उपाध्यक्ष सुशील केसरी ने बताया कि इस आयोजन में एलके पब्लिक स्कूल मझिआंव के ललन साह, शांति निकेतन स्कूल के निदेशक महेंद्र विश्वकर्मा, सतीश दुबे, कमलेश दुबे, ए.के. पब्लिक स्कूल के प्रशासक प्रमोद झा सहित कई लोगों का सहयोग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel