23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयस्तर पर सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित

विद्यालयस्तर पर सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित

प्रतिनिधि, गढ़वा विद्यालयस्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप के सफल प्रतिभागियों को रविवार को शिक्षा पदाधिकारी कैशर राजा व गढ़वा प्रभारी एमआइएस नीरज कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया. बालिका प्लस टू विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को मेजल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि झारखंड सरकार ने छात्रों और शिक्षकों के लिए सीखने व सिखाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने, अनुभव प्रदान करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए आइसीटी परियोजना लागू किया है. इसी के तहत बच्चों के प्रतिभा का आकलन करने के लिए झारखंड इ-शिक्षा महोत्सव 2025 के तहत राज्य सरकार ने आइसीटी चैंपियनशिप का आयोजन किया. इसमें राज्य के सभी 9-12 वर्ग तक के बच्चों के बीच विद्यालयस्तरीय परीक्षा का आयोजन 23 से 27 सितंबर के बीच हुआ था. इसमें सफल बच्चों का प्रखंडस्तर के लिए चयनित किये गये थे. इस मौके पर कैशर राजा ने बच्चों को प्रखंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर तक टॉप करने के लिए प्रेरित किया व उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर गर्ल्स उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिल्पी कृष्णा, जिला समन्वयक ओमकार पांडेय, मृत्युंजय कुमार यादव, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर श्वेता तिवारी, संयुक्ता कुमारी, आलोक कुमार यादव, प्रणव प्रवीण, अभय उत्रमा, हिमालय कुमार, रहीस खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel