15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ

वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार और “श्रीराधावंशीधर जी की जय” के गगनभेदी घोष के साथ सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ.श्री वंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना और भव्य शोभायात्रा के बाद कथा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजे प्रथम संजय कुमार सिंह और न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार नापित ने श्रीराधावंशीधर जी एवं श्रीमद्भागवत पूजन कर किया. कार्यक्रम के पूर्वार्द्ध में श्री बंशीधर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद मंदिर से प्रवचन पंडाल तक भव्य श्रीमदभागवत शोभायात्रा निकाली गयी. तीर्थराज प्रयागराज से पधारे कथावाचक जगदगुरु रामानुजाचार्य मुक्तिनाथ स्वामी जी महाराज के संरक्षण में निकली यात्रा में मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव सिर पर श्रीमदभागवत रखकर सबसे आगे चल रहे थे. इस दौरान मंदिर के आचार्य सत्यनारायण मिश्र, ट्रस्ट के सलाहकार राजेश कुमार पांडेय, धीरेन्द्र चौबे, व्यवस्थापक सुरेश विश्वकर्मा, नंदू लाल, प्रबंधक सुजीत कुमार अग्रवाल, यजमान नागेंद्र प्रसाद, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राम प्रसाद, हृदयानंद कमलापुरी, गोपाल जायसवाल, वीरेन्द्र प्रसाद, रजनीकांत देव, विद्याभास्कर, राजन कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

श्रीकृष्ण की नजर में अर्जुन और सुदामा दोनों समान : एडीजे

एडीजे प्रथम संजय कुमार सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सभी को समान दृष्टि से देखते हैं. उनकी नजर में वीर अर्जुन और सुदामा दोनों समान है. श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन मानव को सत्य के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि डाल्टनगंज में पोस्टिंग के दौरान एक बार श्री वंशीधर जी का दर्शन करने का अवसर मिला था. अब श्री वंशीधर जी कृपा से इसी नगरी में सेवा का अवसर मिल गया है. मौके पर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ निशीथ नीरव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel