प्रतिनिधि, गढ़वा
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ व जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बालक व बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम, राम साहू कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में हुई, जिसमें जिले भर से युवा पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं कुश्ती प्रशिक्षक शैलेंद्र पाठक ने किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्द्धा का माध्यम नहीं, बल्कि शांति और वैश्विक एकता का सशक्त जरिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है. खेल न केवल मानसिक और शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा भी देते हैं. श्री पाठक ने उपस्थित खिलाड़ियों को जीवन में खेलों के प्रति समर्पित रहने, नशा से दूर रहने और अनुशासन के साथ मेहनत करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि तंदुरुस्ती ही सफलता की पहली सीढ़ी है और खेल के माध्यम से ही युवा अपने भविष्य को मजबूती से गढ़ सकते हैं. इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के सचिव चंद्र बहादुर सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रमाशंकर सिंह, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव किशोर कुणाल पासवान, अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाड़ी प्रियंका कुमारी, राष्ट्रीय पदक विजेता दीपक कुमार, खेल विभाग के कर्मचारी कुश कुमार सहित जिले के सैकड़ों बालक एवं बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता के परिणाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

