गढ़वा. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने रविवार को मझिआंव थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना में लंबित कांडों की समीक्षा कर इसे त्वरित निष्पादित करने व थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने का उन्होंने निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने, एंटी क्राइम चेकिंग अभियान नियमित अंतराल पर चलाने व वाहन दुर्घटना में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में साइबर जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ थाना में आनेवाले आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसे यथाशीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा समन्वय बनाकर रखें तथा भूमि संबंधी मामले में थाना परिसर में नियमित अंतराल पर जनता दरबार का आयोजन कर स्थानीय अंचलाधिकारी के सहयोग से जनता की समस्याओं का निवारण करने की जरूरत है. इस दौरान थाना के विभिन्न पंजी का भी अवलोकन कर उन्होंने इसके अतिशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पर थाना प्रभारी मझिआंव के साथ थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

