गढ़वा. शहर के पठान टोली स्थित जय मां शेरावाली दुर्गा मंडप में समिति के सदस्यों ने समाजसेवी दौलत सोनी से मुलाकात कर मंडप के चबूतरे पर टाइल्स लगाने की मांग की. मंडप समिति के वरिष्ठ सदस्य सुदर्शन एवं दुर्गा रंजन के नेतृत्व में पूरी कमिटी ने आग्रह किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और भक्ति स्थल की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए चबूतरे का कार्य जल्द पूरा हो. इस पर दौलत सोनी ने समिति की मांग स्वीकार करते हुए कहा कि मंदिर और मां दुर्गा के दरबार से बढ़कर कुछ नहीं है. इसलिए वे टाइल्स की जगह उच्च गुणवत्ता वाले ग्रेनाइट पत्थर लगवायेंगे. सोनी ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द मंडप के चबूतरे का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

