20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा के अस्पतालों में रोजाना पहुंच रहे हैं सांप काटने के मरीज

इन दिनों गढ़वा जिले में सांप के डंसने का मामला बढ़ गया हैं.

तीन माह में 93 लोग इलाज के लिए पहुंचे सरकारी अस्पताल फोटो:- प्रभाष मिश्र गढ़वा . इन दिनों गढ़वा जिले में सांप के डंसने का मामला बढ़ गया हैं. बरसात का मौसम शुरू होते हीं सांप के डंसने के मरीज रोजाना अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं .आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल से लेकर 26 जून तक के जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक सांप के काटे जाने के बाद 93 मरीज अस्पताल पहुंचे हैं .सांप काटे जाने के ज्यादातर मामले ग्रामीणों इलाकों से ही आते हैं .जहां पारंपरिक चिकित्सा विधियों, झाड़ फूंक के सहारे इससे बचने का प्रयास करते हैं ,जिसकी वजह से मरीजों की हालात गंभीर हो जाता हैं ,कई मामलों में मौत भी हों जाती हैं. इस साल देर से इलाज शुरू होने के कारण सांप के डंसने के बाद दो लोगों की मौत हुई हैं.हालांकि गांव में यह संख्या अधिक हो सकती हैं. चलाया गया हैं जागरूकता अभियान फोटो : डॉक्टर संतोष मिश्रा जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष मिश्रा का कहना है कि अक्सर यह देखा गया हैं लोग कई बार सांप के डंसने पर समझ नहीं पाते की क्या करें और क्या न करें, या कहां इलाज के लिए ले जायें, इसलिए गढ़वा जिला में स्नैक बाइट कंट्रोल के तहत ने गढ़वा जिला के 197 पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उन्हें इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं .लोगों को जागरूक भी किया गया हैं. जिसमें यह बताया गया कि सांप के काटने के बाद लोगों को क्या और कैसे करना है. सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हैं दवा जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष मिश्रा ने बताया सांप के डंसने के बाद एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया जाता है,गढ़वा के जिला सहित सभी प्रखंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-वेनम 50-50शीशियाँ उपलब्ध कराया गया हैं .बताया गया कि एंटी-वेनम का इस्तेमाल सभी सांपों के डंसने पर किया जा सकता है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार चार पोर्टेबल वेंटिलेटर और छोटा वाला आक्सीजन उपलब्ध कराया गया हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को सांप के डंसने वाले मरीजों के इलाज को लेकर विशेष रूप से प्रशिक्षण भी दिया गया हैं . चिकित्सकों के अनुसार सांप काटने के बाद क्या करें पारंपरिक चिकित्सा विधियों, झाड़- फूक और अंधविश्वास से बचें सांप काट लें तो पीड़ित मरीज का हौसला बढ़ायें. झाड फूंक में पड़े बिना नजदीकी अस्पताल में ले जायें. शांति बनाये रखें किसी भी स्थिति में सांप को न उठायें और न ही उसे पकड़ने की कोशिश करें, कभी भी जहरीले सांप को टच न करें , सांप यदि मरा हुआ है तब भी. काटने पर लक्षण दिखने का इंतजार न करें, तुरंत डॉक्टर से मदद लें. किस इलाके से कितने मरीज पहुंचे तीन माह में गढ़वा जिला में 93 मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं ,जो इस प्रकार हैं गढ़वा सदर अस्पताल -65 वंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल -9 भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -5 रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -9 मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel