22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उल्लास के साथ मना शरद पूर्णिमा उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवनाथपुर खंड द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया.

प्रतिनिधि:भवनाथपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवनाथपुर खंड द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, डॉक्टर हेडगेवार एवं गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई. खंड कार्यवाह नीतीश कुमार ने बताया कि यह वर्ष संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने का गौरवपूर्ण अवसर है. उन्होंने ही कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि मुख्य शिक्षक की भूमिका राजमोहन यादव ने निभायी. मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि संघ के कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए अद्भुत अनुभव है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को संघ की अनुशासन पद्धति से सीखने की आवश्यकता है. बौद्धिक सत्र में वीरेंद्र मिश्रा ने शरद पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है और उसकी किरणें पोषक व रोगनाशक तत्वों से भरपूर होती हैं. इस दिन बनायी गयी खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखने से वह अमृत तुल्य हो जाती है, जिससे शरीर और मन को ऊर्जा व शीतलता प्राप्त होती है. संघ द्वारा यह उत्सव सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जिसमें सभी भेदभावों को भूलकर एक साथ बैठकर खीर का प्रसाद ग्रहण किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel