गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने विधि व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों को लेकर एहतियातन कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में उन्होंने सहिजना के एक अवैध गैस गोदाम पर औचक छापेमारी की. वहीं गढ़वा ब्लॉक के पास स्थित पेट्रोल पंप में बोतल में दिये जा रहे डीजल-पेट्रोल को रंगे हाथ पकड़ा. एसडीओ के निर्देश पर बाजार से अवैध रूप से पटाखा भंडारण और बिक्री मामले में कुछ लोगों को गढ़वा पुलिस द्वारा पकड़ा गया, वहीं ओवरलोडिंग को लेकर भी चिनिया रोड से एक ओवरलोड वाहन चालक का लाइसेंस जब्त किया गया. उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सामग्रियों विशेषकर पनीर और खोआ को लेकर सघन जांच अभियान चलाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट समर्पित करने को कहा. गैस गोदाम में छोपामारी : गोपनीय सूचना मिलने पर एसडीओ ने सहिजना में एक निजी घर में संचालित हो रहे अवैध गैस गोदाम पर छापेमारी कर मकान मालिक एवं गोदाम संचालक को गढ़वा पुलिस के हवाले कर दिया. यहां पर अवैध रूप से डेढ़ सौ से अधिक घरेलू गैस सिलिंडर पाये गये. संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध भंडार गोदाम संचालक को किन-किन एजेंसियों के यहां से किस आधार पर प्राप्त हुआ. तथ्य सामने आने पर संबंधित एजेंसी संचालकों पर भी कंठोर कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो एजेंसियों के लाइसेंस नियमानुसार रद्द करने की अनुशंसा भी की जायेगी. बोतल में दिये जा रहे थे डीजल-पेट्रोल : कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप में पंप के नोजल से बोतलों में डीजल-पेट्रोल देने का मामला रंगे हाथ पकड़ने के बाद संजय कुमार ने पेट्रोल पंप संचालक को नोटिस जारी किया है. नोटिस का संतोष जनक जवाब न रहने पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्दे करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को उन्होंने गंभीर बताते हुए तत्काल सभी पेट्रोल संचालकों, थाना प्रभारियों एवं अंचल अधिकारियों को लिखित आदेश निर्गत किया है कि किसी भी पेट्रोल पंप में बोतल, गैलन आदि में ईंधन नहीं दिया जाये. यह जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद खतरनाक है. ओवरलोडिंग को लेकर भी अभियान : इसके अलावा ओवरलोडिंग को लेकर भी एसडीओ की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. बाइपास तथा चिनिया रोड में ओवर लोडिंग को लेकर जांच की गयी. जिसमें एक वाहन चालक का औपबंधिक रूप से लाइसेंस जब्त किया गया. त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए उन्होंने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे रोस्टर बनाकर सघन छापेमारी और जांच अभियान चलायें. साथ ही छापेमारी अभियान से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से उन्हें भी उपलब्ध करायें. ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए देर रात वाहन सहित एक डीजे सेट भी जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है