जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्कूल बसों की जांच की, कहा प्रतिनिधि, गढ़वा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गढ़वा जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मोटरयान निरीक्षक गढ़वा मनीष कुमार ने विभिन्न विद्यालयों के बसों की जांच की. इस दौरान बीएसकेडी पब्लिक स्कूल, एनपीएस पब्लिक स्कूल तथा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की जांच की गयी. इस दौरान बसों की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान करना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है. इसके तहत वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस, परमिट, बीमा, मेडिकल किट, फायर इंस्टींग्विशर एवं चालक की योग्यता आदि का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी वाहन जो व्यावसायिक प्रयोजन में उपयोग हो रहे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से परमिट प्राप्त करना होगा. अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

